24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा चालक की लापरवाही से बचे पिकअप वैन के यात्री

हाइवा चालक की लापरवाही से बचे पिकअप वैन के यात्री

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के बजरंगबली मंदिर के पास कोयला परिवहन में लगे एक हाइवा चालक की लापरवाही के कारण एक पिकअप वैन को टक्कर लग गयी. इस हादसे में एक बच्चे सहित दर्जन भर यात्री बाल-बाल बच गये. पिकअप वैन में सवार यात्री संजय भंडारी ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ काठीकुंड से हिरणपुर लंगटा मसान पूजा के लिए जा रहे थे. रास्ते में, गोपीकांदर के बजरंगबली मंदिर के पास उन्होंने अपनी पिकअप वैन एक खड़े हाइवा के पीछे खड़ी कर दी. इसी दौरान हाइवा के चालक ने लापरवाही से वाहन को अचानक पीछे करना शुरू कर दिया, जिससे पिकअप वैन करीब 5 फीट पीछे खिसक गई. सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित बच गए, हालांकि पिकअप वैन का अगला शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद अज्ञात लोगों ने हाइवा और उसके चालक पर पथराव कर दिया, जिससे हाइवा का शीशा भी टूट गया. स्थिति बिगड़ती देख चालक हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया. हाइवा मुख्य मार्ग पर खड़ी रह गयी, जिससे बजरंगबली मंदिर से स्टेट हाइवे तक लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया. पुलिस ने हाइवा (संख्या JH04AB 1826) को जब्त कर थाना ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel