उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राएं डीइओ ने किया पुरस्कृत संवाददाता, दुमका पीएम श्री प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका में वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में खेलकूद, चित्रांकन, रंगोली, भाषण, क्विज एवं नृत्य-गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने पीएम श्री स्कूल के उद्देश्य व लक्ष्य को विस्तारपूर्वक बताया. प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रभारी प्राचार्य बसंत कुमार ने कहा कि पीएम श्री के रूप में चयनित प्लस टू नेशनल स्कूल के सभी बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतर शिक्षा मुहैया करायी जायेगी. विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव की परिपाटी प्रारंभ करना व बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के लिए मंच प्रदान करना अच्छा प्रयास है. दूसरे विद्यालय को भी अपनाना चाहिए. शिक्षक दिलीप कुमार झा ने कहा कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास का समय अब आ चुका है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण व विषय प्रवेश इंटर संकाय के वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को डॉ शूची स्मिता व नफीसा बेगम के द्वारा भी संबोधित किया गया. मंच संचालन नीलांबर कुमार साहा ने किया. मौके पर पूर्णेंदु मंडल, कुमारी कंचना कंचन, प्रमिला अंकिता मुर्मू, विजयानंद झा, श्रीकांत भूषण, रामचंद्र मुर्मू, संजीत कुमार चौधरी, अशोक कुमार, परिमल कुमार माहाता, प्रतीक्षा सिंह, रिम्मी हांसदा, रचना कुमा, प्रीतम कुमार, हाबिल ग्लैडसन सोरेन, रूबी कुमारी, अभिजीत मलिक, मीरू सोरेन, मोहम्मद सलीमुद्दीन, सिलबानूस किस्कू, मेरी अग्नेश मुर्मू, देवकीनंदन बेदिया, जागृति राज, सिलवंती टुडू, ललन भारती, संदीप कुमार गुप्ता, रघुवीर प्रताप, मुक्ताशीष साहा, प्रदीप कुमार, चुड़की मरांडी, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है