प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत गोदाम रोड निवासी सुशील गोस्वामी के घर से चोरों ने पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि एक लाख नकद, डेढ़ लाख के तीन कैमरा व ज्वेलरी की चोरी हुई. घर में कोई सदस्य नहीं था. चोरों ने चहारदीवारी फांदकर घर के अंदर प्रवेश किया. नकदी, जेवर- जेवरात व कीमती सामग्री की चोरी कर ली. चोरों ने दो गोदरेज को तोड़ कर चोरी की है. गृहस्वामी सुशील गोस्वामी ने बताया कि घर में किसी के नहीं रहने का चोरों ने फायदा उठाया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी गृहस्वामी के घर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है