शिकारीपाड़ा. प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में झारखंड ऑफिसर एंड टीचर वेलफेयर फेडरेशन के जिला सचिव शिवाकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. सदस्यों ने “यूपीएस गो बैक “, “नहीं चाहिए यूपीएस, हमें चाहिए ओपीएस ” जैसे नारे लगाए और ओपीएस के समर्थन में तख्तियां प्रदर्शित कीं. श्री त्रिपाठी ने बताया कि फेडरेशन के निर्देश पर यूपीएस के विरोध और ओपीएस के समर्थन में यह प्रदर्शन किया गया. मौके पर झारखंड ऑफिसर एंड टीचर वेलफेयर फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष दानीनाथ साहा, प्रवीण कुमार, जानेश्वर तिवारी, रामानंद घोष, जयंती जयंत, रोजलीना सोरेन, विमल सोरेन सिद्धार्थ शंकर दे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है