रामगढ़. भारतीय स्टेट बैंक और स्वाधार फिन एक्सेस के तत्वावधान में कांजो पंचायत भवन सभागार में एक दिवसीय जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देना और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था. शिविर में एसबीआई गम्हरिया हाट के शाखा प्रबंधक गौतम कुमार धीवर, रीजनल ऑफिस के प्रणय टोपनो, राहुल कुमार और स्वाधार संस्था के बबलू कुमार पाल ने हिस्सा लिया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकिंग में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी गोपनीय जानकारी जैसे एटीएम नंबर, ओटीपी, पिन या पासवर्ड नहीं मांगता. इसलिए ऐसे फोन कॉल, मैसेज या लिंक से सतर्क रहें और किसी से भी गोपनीय जानकारी साझा न करें. अज्ञात लिंक पर क्लिक या अनावश्यक ऐप डाउनलोड करने से भी बचें. यदि कोई धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत शाखा प्रबंधक, टोल फ्री नंबर या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें. स्वाधार संस्था के बबलू पाल ने बताया कि बैंक की योजनाएं जैसे अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना से सभी लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने बैंक ऋण, सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर के महत्व पर भी प्रकाश डाला. समय पर ऋण चुकाने से क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है और भविष्य में ऋण प्राप्त करना आसान हो जाता है. अंत में, अधिकारियों ने जन सुरक्षा योजनाओं, बैंकिंग लोकपाल, साइबर और सिविल हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी, जो कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सक्रिय रहते हैं. प्रशिक्षण शिविर मेंं एसबीआई के कांजो सीएसपी संचालक मिथिलेश कुमार, एफओएस उज्ज्वल प्रसाद, स्थानीय मुखिया आनंदी पुजहर, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार दास, पंचायत सचिव पंकज ठाकुर, ग्राम रोजगार सेवक केका गोराय, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप साह सहित विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है