बासुकिनाथ. नगर पंचायत प्रशासक ने श्रावणी मेले के 16वें दिन मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीच रोड से अतिक्रमण हटवाया और साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन के नेतृत्व में बासुकिनाथ नागनाथ चौक, शिवगंगा तट और मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाने का अभियान सख्ती से चलाया गया. नगर पंचायत के कर्मियों ने मंदिर और शिवगंगा जाने वाले सभी मार्गों से अतिक्रमण हटा दिए. बीच रोड पर दुकानें नहीं लगाने की कड़ी हिदायत दी गयी. इस अभियान के तहत पानी टंकी, शिवगंगा रोड, सब्जी बाजार, बेलगुमा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत रोड एवं अन्य स्थानों पर सड़कों और सड़कों के किनारे बनाए गए दुकानों को हटाया गया. दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नपं प्रशासक ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया. संबंधित संवेदक को हर जगह ब्लीचिंग का छिड़काव करने का निर्देश दिया. कांवरियों से बातचीत कर साफ-सफाई व्यवस्था का फीडबैक भी प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई के कारण बाहर से आने वाले कांवरिया यहां से बेहतर संदेश लेकर जाएंगे. श्रावणी मेले में रोड से दुकानें हटाने से बाजार क्षेत्र व्यवस्थित दिखायी देगा और आवागमन में होने वाली परेशानी से कांवरियों को राहत मिलेगी. इस अवसर पर नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, हिमांशु मिश्रा, कार्याेलय सहायक धीरज कुमार, कुंदन किशोर पत्रलेख, रामानंद पत्रलेख आदि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है