23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम हटाने गयी पुलिस पर उपद्रवियों ने किया पथराव

इसमें कितने लोग घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं. बीते दिन बनियारा में सड़क हादसे में गांव के ही भोला मंडल की इलाज के दौरान मौत देवघर में हो गयी थी.

प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा के बनियारा में रविवार को सड़क जाम हटाने गयी पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा रविवार को पथराव कर दिया गया. इसमें कितने लोग घायल हुए हैं. इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं. बीते दिन बनियारा में सड़क हादसे में गांव के ही भोला मंडल की इलाज के दौरान मौत देवघर में हो गयी थी. इसके बाद देवघर के बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस ने मृतक के पुत्र गणेश के फर्द बयान लिया था. बयान के आधार पर हंसडीहा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन पुनः रविवार को मृतक के परिवार के लोग हंसडीहा थाना पहुंचे. भोला मंडल की मौत पुलिस वाहन के धक्के से होने की बात कह पुलिस वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया कि फर्द बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. अगर अनुसंधान में कहीं भी पाया जाता है कि पुलिस वाहन से धक्का लगा है. फिर चार्जशीट में इसे लाया जायेगा. लेकिन परिजन के साथ ग्रामीण नये आवेदन पर पुनः मामला दर्ज करने की बात पर अड़े रहे. बनियारा के पास हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की वजह से दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. हजारों की संख्या में कांवरिया भी जाम में फंस गये. करीब तीन घंटे बाद जब जाम हटाने को लोग तैयार नहीं हुए तो पुलिस के साथ साथ कांवरियों ने खुद जाम हटाने में जुट गये. इसी दौरान अचानक उपद्रवियों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया. पथराव के बावजूद पुलिस ने जाम को हटवाया. एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में आइआरबी के जवानों को गांव में तैनात किया गया है. हंसडीहा सर्कल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान, सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह गांव में कैंप कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel