22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी में दो बाइक की पिकअप वैन से टक्कर, तीन लोग घायल, रेफर

दूसरे बाइक पर सवार दो युवक हुए घायल, दोनों घटनास्थल से भागे. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के निकट मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ गांव के निकट सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक पर सवार घायलों की पहचान सुलेमान, जोगेज हेंब्रम व राजेन्द्र मुर्मू के रूप में हुई. तीनों युवक झनकपुर पंचायत, ग्राम भोरंडिया, बंदरजोरी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना में एक हीरो होर्नेट (जेएच15टी/ 5159) और दूसरी पल्सर बाइक (जेएच04ए/ए7773) के परखच्चे उड़ गये. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जमुआ गांव के निकट दो बाइक की पिकअप वैन से टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक मामूली रूप से घायल हो गये. लेकिन वे दोनों पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए निकल भागे. बाइक के पीछे नंबर प्लेट पर मुन्ना राज लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुमका की ओर से आ रही पुआल से लदे एक पिकअप वाहन ने दोनों बाइक को टक्कर मारी थी. टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. लोगों ने बताया कि दोनों तेज रफ्तार बाइक रोड पर आगे-पीछे चल रही थी, इसी बीच पिकअप वैन सामने आ गया और वैन से जोरदार टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया :

दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी, आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के निकट बांस, बल्ली और वाहनों को आड़े-तिरछे लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया. छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को बीच सड़क पर लोगों ने रख दिया. घटना की जानकारी मिलने पर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने वाहनों की गतिसीमा पर अंकुश लगाने की मांग की. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग जाम हटाने पर तैयार हुए. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel