प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एनएच 133 देवघर गोड्डा सड़क मार्ग स्थित दिग्घी गांव के पास सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन कांवरिया घायल हो गये. सभी कांवरियों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में रौशन कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, गोविंदा कुमार एवं अंकुश कुमार शामिल हैं. सभी मोतिहारी जिला का बताये जा रहे हैं, जो देवघर मंदिर में जल चढ़ाकर टेंपू से बासुकिनाथ जा रहे थे. आठ कांवरिया सवार थे. बासुकिनाथ जाने के क्रम में दिग्घी गांव के पास टेंपू अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक मौके से फरार हो गया. वह शराब के नशे में था. इस कारण रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है