शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा में छह साल पहले बने मार्गीय सुविधा केंद्र का डीडीसी अनिकेत सचान ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मार्गीय सुविधा केंद्र के कमरे, छत व सीढ़ी आदि का जायजा लिया. भवन के छज्जा आदि में पौधे उगने व कमरे की खिड़की दरवाजे की स्थिति देखा गया. बीडीओ एजाज आलम से डीडीसी ने मार्गीय सुविधा केंद्र के हस्तांतरण व उपयोग के संबंध में जानकारी ली. कहा कि जल्द सुविधा केंद्र को चालू कराने की पहल की जायेगी. केंद्र शिकारीपाड़ा-देवघर, बासुकिनाथ-मलूटी व तारापीठ को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है. चालू होने से पर्यटकों, कांवरिया यात्रियों व श्रद्धालुओं समेत प्रखंड में आये अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था उपलब्ध होती. साथ ही विभिन्न तरह के प्रशिक्षण शिविर, राजनीतिक व गैर राजनीतिक सभाएं व बैठकें आदि का आयोजन किया जाता. इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होता. पर केंद्र चालू नहीं होने से बिना उपयोग के वीरान व बेकार पड़ा है. गांव के बाहर स्थित होने व वीरान रहने के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहे हैं. इस मार्गीय सुविधा केंद्र के चालू होने से पर्यटकों के ठहरने व बैठकें आदि आयोजित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है