23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्गीय सुविधा केंद्र को शीघ्र चालू कराने की होगी पहल: डीडीसी

शिकारीपाड़ा में छह साल पहले बने मार्गीय सुविधा केंद्र का डीडीसी अनिकेत सचान ने गुरुवार को निरीक्षण किया.

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा में छह साल पहले बने मार्गीय सुविधा केंद्र का डीडीसी अनिकेत सचान ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान मार्गीय सुविधा केंद्र के कमरे, छत व सीढ़ी आदि का जायजा लिया. भवन के छज्जा आदि में पौधे उगने व कमरे की खिड़की दरवाजे की स्थिति देखा गया. बीडीओ एजाज आलम से डीडीसी ने मार्गीय सुविधा केंद्र के हस्तांतरण व उपयोग के संबंध में जानकारी ली. कहा कि जल्द सुविधा केंद्र को चालू कराने की पहल की जायेगी. केंद्र शिकारीपाड़ा-देवघर, बासुकिनाथ-मलूटी व तारापीठ को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित है. चालू होने से पर्यटकों, कांवरिया यात्रियों व श्रद्धालुओं समेत प्रखंड में आये अतिथियों के ठहराने की व्यवस्था उपलब्ध होती. साथ ही विभिन्न तरह के प्रशिक्षण शिविर, राजनीतिक व गैर राजनीतिक सभाएं व बैठकें आदि का आयोजन किया जाता. इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होता. पर केंद्र चालू नहीं होने से बिना उपयोग के वीरान व बेकार पड़ा है. गांव के बाहर स्थित होने व वीरान रहने के कारण असामाजिक तत्वों का अड्डा बन रहे हैं. इस मार्गीय सुविधा केंद्र के चालू होने से पर्यटकों के ठहरने व बैठकें आदि आयोजित होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel