प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका में रामनवमी पर रविवार को ननकू कुरुआ स्थित शिरडीधाम साईं मंदिर से धूमधाम के साथ पालकी यात्रा निकाली गयी. शिरडी की तर्ज पर दुमका में रामनवमी के दिन पालकी यात्रा निकालने की परंपरा रही है. यात्रा बगल के बजरंगबली मंदिर, कुरुआ चौक शिवमंदिर होते हुए बेहराबांक बजरंगबली मंदिर से होते हुए फिर साईं मंदिर लौटी. साईं की धूप आरती के बाद सैकड़ो भक्तों ने भोग को प्राप्त किया. आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी, अनुज सिंह, नलिन विलोचन झा, मल्यज वत्स सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. साईं मंदिर से भी पालकी यात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में साईं भक्त शामिल हुए. पालकी यात्रा शहर के मुख्य बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना रोड़ से टीन बाजार चौक से नगर भ्रमण करते हुए साईं मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है