दुमका. दुमका के तेज गेंदबाज समीर पंडित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित तेज गेंदबाजों के कैंप के लिए चयनित हुए हैं. वे एलएजे कैंप क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हैं. 7 से 11 जुलाई तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2007 वर्ल्ड कप के चैंपियन खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा झारखंड के तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसमें झारखंड के कई रणजी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा 34 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गयी है. इसमें दुमका के एलएजे कैंप क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी समीर पंडित भी हैं. उनके चयन से अकादमी के खिलाड़ियों में खुशी है. अकादमी के मुख्य कोच अमित रंगराजन ने बताया कि समीर पंडित होनहार और मेहनती खिलाड़ी हैं. विगत वर्षों में दुमका जिला से खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनके परिश्रम का उपहार कैंप में चयन के रूप में उन्हें मिला है, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से और राज्य के पूर्व खिलाड़ियों से कुछ सीखने को मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह पहले भी दुमका ग्रीन माउंट एकेडमी के सचिव करुण कुमार राय और अमित रंगराजन के आमंत्रण पर ग्रीन माउंट एकेडमी 2020 में आ चुके हैं. वहां भी उन्होंने समीर पंडित की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें कई टिप्स दिए थे, जिसका फायदा विगत वर्षों में उन्हें को मिला. अकादमी के मुख्य कोच अमित रंगराजन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है