23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय खेलों में फुटबाॅल की नेशनल चैंपियन बनकर लौटी संप की टीम

फाइनल मैच में संताल परगना ने केरल को पेनल्टी शूट में चार गोल से हराया था

रायपुर से लौटने के बाद दुमका में गर्मजोशी से हुआ स्वागत संवाददाता, दुमका अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा रायपुर में आयोजित देश भर के जनजातीय खेलों में फुटबॉल के मुकाबले में संताल परगना का प्रतिनिधित्व करनेवाली गोड्डा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड का नाम पूरे देश भर में रोशन किया है. राष्ट्रीय चैंपियन बनने के बाद टीम के दुमका रेलवे-स्टेशन पहुंचने पर इन जनजातीय खिलाड़ियों का स्वागत गिरि वनवासी कल्याण परिषद दुमका के द्वारा किया गया. जसीडीह से पैसेंजर ट्रेन से दुमका रेलवे-स्टेशन पहुंचने पर पूरी टीम के सभी सदस्यों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, जबकि कार्यालय पहुंचने पर स्वागत समिति के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि 24 वीं राष्ट्रीय वनवासी खेलकूद प्रतियोगिता 31 दिसंबर को रायपुर में संपन्न हुई थी, जिसमें फुटबॉल के फाइनल मैच में संताल परगना ने केरल को पेनल्टी शूट में एक के मुकाबले चार गोलों से हराकर चैंपियन की ट्रॉफी जीती. केरल की टीम उपविजेता रहीं. प्रतियोगिता के तहत कुल 22 मैच में 122 गोल जडे गये. मुकाबले इतने राेमांचक रहे कि 9 मैचों का परिणाम टाई ब्रेकर या पेनाल्टी शूट से हो सका. संताल परगना के गोलकीपर विनय कुण्डू ने फाइनल मैच में पेनाल्टी शूट के 4 गोल बचाकर सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का मेडल प्राप्त किया, वहीं संताल परगना के ही खिलाड़ी विमल मराण्डी मेन ऑफ द टूर्नामेंट रहें. फाइनल मैच में केरल के खिलाड़ी अभिनंद को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया. संताल परगना से अखिल भारतीय स्तर पर चैम्पियन बनी टीम के टीम मैनेजर प्रांतीय संगठन मंत्री कैलाश उरांव, टीम के कोच जिला संगठन मंत्री जेशु लाल मरांडी व कप्तान महाप्रसाद हांसदा थे. खिलाड़ियों में बिनय टुडू, मनोज मरांडी, सुनील हसदा, अविनाश टूडू, चंदन सूरज सोरेन, सुनील मरांडी, अनता टुडू, महेश बास्की, सुभाष मरांडी, विमल मरांडी, विरेंद्र सोरेन, संदीप सोरेन, सनुप मरांडी, अमीन सोरेन थे रसिकपुर के मुनिबाबा कुटिया स्थित गिरि वनवासी कल्याण परिषद के कार्यालय में अंग वस्त्र ओढ़ाकर सभी खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया. मौके पर अमर कुमार गुप्ता, राजीव कुमार मिश्रा, डॉ राजकिशोर हांसदा, सुशील कुमार मरांडी, डाॅ अन्हद लाल, पवन कुमार केशरी, सतीश कुमार, अरविंद गोराई, संतलाल सोरेन, जनार्दन मांझी, माइकल मुर्मू, दशरथ पुजहर, दत्ता हंसदा, अशोक पाल, रामानंद यादव, शांति टूडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel