शिकारीपाड़ा. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनागड़िया गांव में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार की घटना सामने आयी है. काठीकुंड अंचल के उत्पाद निरीक्षक कुमार राहुल को सूचना मिली थी कि गांव निवासी चंदन प्रसाद भगत उर्फ पप्पू भगत अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखकर उसकी बिक्री कर रहे हैं. जब निरीक्षक अपनी टीम के साथ चंदन भगत के घर पहुंचे, तो वहां बियर की बड़ी खेप बरामद हुई, जिनकी बोतलों पर “सेल फॉर वेस्ट बंगाल ” लिखा हुआ था, जो नियम विरुद्ध है. टीम द्वारा जब्ती की प्रक्रिया शुरू करते ही चंदन भगत और उनकी पत्नी गौरी भगत उग्र हो गए और टीम के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार करने लगे. इसी बीच पंकज कुमार दास नामक एक युवक भी वहां पहुंचा और उसने भी टीम के साथ मारपीट में सहयोग किया. स्थिति बिगड़ते देख उत्पाद विभाग की टीम को बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा. इसके बाद टीम शिकारीपाड़ा थाना पहुंची और लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी. शिकायत में सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट का उल्लेख किया गया. इस आधार पर शिकारीपाड़ा कांड संख्या 79/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 115(2) और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने पुष्टि की कि टीम के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने की घटना हुई है. उत्पाद निरीक्षक कुमार राहुल के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है