23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने की.

जेएनवी हंसडीहा में वीएमसी की बैठक में हुए शामिल हुए डीसी, कहा संवाददाता, दुमका पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने की. प्रधानाचार्य कमल नयन पांडेय ने वर्तमान शैक्षणिक और भौतिक स्थिति की संक्षिप्त जानकारी दी. प्रमुख समस्याओं को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें निम्न वोल्टेज, ट्रांसफॉर्मर की बार-बार ऑटो कट समस्या, बालक छात्रावास से खेल मैदान, स्टाफ क्वार्टर से बालिका छात्रावास तक आंतरिक पथ निर्माण, जर्जर भवनों काे ध्वस्त कराने व नामांकन वृद्धि जैसे विषय प्रमुख रहे. बैठक के बाद उपायुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करते हुए कक्षाओं का निरीक्षण किया. छात्रों से सीधा संवाद स्थापित किया. उन्होंने छात्रों के ज्ञान, अनुशासन एवं नवाचार क्षमता की सराहना की. मेडिकल इंस्पेक्शन रूम व एमपी हॉल का भ्रमण किया, जहां विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गयी कला प्रदर्शनी, फोटोग्राॅफी प्रदर्शन और स्वदेशी खिलौने की मनमोहक प्रदर्शनी लगी थी. बच्चों की रचनात्मकता व प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने भविष्य में और बेहतर मंच प्रदान करने की बात कही. उपायुक्त ने उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण, कठिन परिश्रम और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया. छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देते हुए उन्होंने अपने व्यक्तिगत संघर्षों, शिक्षा एवं प्रशासनिक सेवा में सफलता की प्रेरणादायक यात्रा को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने आत्मविश्वास बनाये रखा और सतत प्रयासों से भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन प्राप्त किया. बैठक विद्यालय के समग्र विकास, सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. बैठक में डीइओ भूतनाथ रजवार, अंचलाधिकारी सरैयाहाट राहुल कुमार शानु, जेएनवी बांका प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, अभिभावक व शिक्षक के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel