बासुकिनाथ. श्रावणी मेले के 16वें दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुंचे. श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्यू कॉम्प्लेक्स के पहले तल तक श्रद्धालुओं की कतार पहुंच गयी थी और शिवगंगा पीड़ पर भी श्रद्धालु दिखायी दे रहे थे. हर हर महादेव के नारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज रहा था. एक तरफ श्रद्धालु कतारबद्ध होकर हाथ में पवित्र गंगाजल लिए बाबा पर जलार्पण करने का इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने का कार्य कर रहे थे. साथ ही यह सुनिश्चित कर रहे थे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो. श्रद्धालु शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर रूटलाइन में कतारबद्ध हो रहे थे. एनडीआरएफ की टीम सुबह-सुबह से ही अपने मोटर बोट के साथ शिवगंगा में मौजूद थी और किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका ध्यान रख रही थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सुबह से ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थी. मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी भी सुबह से ही अपने कर्तव्य निभा रहे थे. सूचना सहायता कर्मी बिछड़ गए लोगों को मिलाने का कार्य कर रहे थे. ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से बिछड़ों को मिलाया जा रहा था. साथ ही, जिन श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो रही थी, उन्हें स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाने का कार्य भी सूचना सहायता कर्मी द्वारा किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है