23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: श्रावणी मेले में दुमका के बासुकीनाथ में VIP पूजा पर रोक, झारखंड के पर्यटन मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

Shravani Mela In Basukinath: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार शुक्रवार को दुमका जिले के बासुकीनाथ पहुंचे. उन्होंने श्रवणी मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस बार भी श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ में वीआईपी पूजा पर रोक रहेगी. अधिकारियों को पांच जुलाई तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि 11 जुलाई को किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे.

Shravani Mela In Basukinath: बासुकीनाथ (दुमका)-झारखंड के पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शुक्रवार को बासुकीनाथ पहुंचे. उन्होंने राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की तैयारियों को लेकर बिजली आपूर्ति, पीडब्ल्यूडी, नगर पंचायत, पीआरडी, पीएचइडी, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भवन प्रमंडल व पुलिस विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने अधिकारियों को पांच जुलाई तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि 11 जुलाई को किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे. इस बार भी श्रावणी मेले में वीआईपी दर्शन और पूजा बंद रहेगी.

श्रावणी मेले में डॉक्टरों की होगी प्रतिनियुक्ति


बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेले के दौरान आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति बासुकीनाथ में की जाएगी. इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन और पूजा बंद रहेगी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जो भी कार्य पूर्व में किये जाते रहे हैं, उसे और बेहतर करें. मेला क्षेत्र में सूचना सह सहायता केंद्र, खोया पाया केंद्र, विद्युत केंद्र, पुलिस ओपी और स्वास्थ्य शिविर की सुविधा को बेहतर बनाएं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाये जाने वाले टेंट सिटी, शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे.

ये भी पढे़ं: झारखंड की हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता, विदेशी हथियार के साथ TSPC एरिया कमांडर समेत पांच अरेस्ट

पर्यटन मंत्री ने कांवरिया रूट लाइन का किया निरीक्षण


पर्यटन मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, साज-सज्जा, तोरण द्वार एवं विद्युत आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मंत्री ने बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का भी निरीक्षण किया. दर्शनीयाटिकर, रिंग रोड होते हुए शिवगंगा तट, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार भवन कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. रूट लाइन में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

ये भी पढे़ं: पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन

ये भी पढ़ें: जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel