23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1.06 लाख शिवभक्तों ने अरघा से किया जलार्पण

नाग पंचमी पर मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 19वें दिन नाग पंचमी पर मंगलवार को रिमझिम बारिश के बीच बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. तीन बजे भोर से मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 1.06 लाख कांवरियों ने अरघा में जल डालकर फौजदारीनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की. भक्तों ने दूध लावा चढ़ाया. सावन माह में नागपंचमी त्योहार का विशेष महत्व है. यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजता रहा. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा को अरघा से जलार्पण किया. मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराकर जलार्पण कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही है. तीन बजे भोर से ही मंदिर में भक्तों का जो तांता चला वह शाम तक बनी हुई है. संध्या पूजा में कुछ देर के लिए विराम हुआ फिर जलार्पण अनवरत चल रहा है. वहीं नागपंचमी के अवसर पर दानीनाथ मंदिर, पांडवेश्वरनाथ मंदिर, नीमानाथ मंदिर, बाबा दुखियानाथ आदि तमाम शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की आराधना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. नाग पंचमी पर भक्तों ने नाग भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की.

रिंग रोड से कतारबद्ध होकर कर रहे हैं जलार्पण

सावन के पवित्र मास में कांवरिया दर्शनीयाटिकर रिंग रोड से ही कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं. कांवरियों की कतार रिंग रोड पहुंच गयी थी. दोपहरबाद शिवगंगा तट तक पहुंच गयी थी. क्यू कॉम्पलेक्स, फलाहारी धर्मशाला, संस्कार मंडप होते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर अरघा में जलार्पण कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 15,405 कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर जल डाला. शिवभक्तों ने एलइडी स्क्रीन पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर यहां जलार्पण किया. पाइपलाइन द्वारा यह गंगाजल सीधे शिवलिंग पर गर्भगृह में गिरता है. काउंटर पर वैसे कांवरिया जलार्पण करते हैं जो कांवरिया शेड में कतारबद्ध नहीं होना चाहते.

19,50,477 रुपये की हुई आमदनीमंदिर न्यास परिषद को सावन के 19वें दिन मंगलवार को विभिन्न स्रोतों से 19,50,477 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर प्रांगण स्थित विभिन्न दानपेटी से 31,740 रुपये, गर्भगृह गोलक से 1,11,060 रुपये नकद प्राप्त हुए. अन्य स्रोतों से 6,677 रुपये मंदिर को आमदनी हुई. मंदिर गर्भगृह गोलक से निकले राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी व अधिकारी की निगरानी में की गयी.

6000 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत मंगलवार को 6000 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ की सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास समिति को 18 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. इसके तहत कांवरियों को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का कूपन कटाना पड़ता है. मंदिर सिंह द्वार से श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश मिलता है. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. शीघ्रदर्शनम की बेहतर व्यवस्था पर कांवरियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel