प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सावन की दूसरी सोमवारी को शिवगंगा घाट गेरुवा वस्त्रधारियों से पटा रहा. फौजदारी बाबा की नगरी भक्ति के रंग में रंगी दिखी. श्रद्धालु हर हर महादेव के जयघोष के साथ शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसके बाद बाबा बासुकिनाथ पर जलार्पण करने लिए कतारबद्ध हो रहे थे. शिवगंगा में नहाने के बाद श्रद्धालुओं की थकान भी दूर हो जाती है. मन भी शांत हो जाता है. सभी श्रद्धालु स्नान कर आस्था के लोटे में पवित्र गंगाजल जल लिए कतारबद्ध होकर मंदिर पट खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. भक्तों की प्रतीक्षा रात्रि लगभग तीन बजे खत्म हो गयी. श्रद्धालु अरघा से जलार्पण करने लगे. शिवगंगा में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रतिनियुक्त जवान भी अलर्ट दिखे. अधिकतर भक्तों ने जलार्पण काउंटर से भी बाबा की पूजा की. शिवगंगा में स्नान के बाद कांवरियों में उत्साह बढ़ जाता है. श्रद्धा और भक्ति भाव से कांवरिये बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण कर जब मंदिर से बाहर निकलते हैं, तो वे अपने स्वजनों के साथ भोलेनाथ के जयकारे के साथ उत्साहित हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है