दुमका. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने राज्य के जिन 149 चिकित्सकों का तबादला किया है, उनमें से छह को दुमका जिला से दूसरे जिले में भेज दिया गया है, जबकि बदले में जिले को महज एक चिकित्सक मिले हैं. यानी दुमका को उपलब्ध कराये गये चिकित्सकों की संख्या में पांच की कमी ही हो गयी है. दुमका में एक चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में पदस्थापित हेमंत कुमार मुर्मू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में स्थानांतरित हुए हैं. सीएचसी रामगढ़ में पदस्थापित डॉ रूही कुमारी, सदर अस्पताल दुमका में पदस्थापित डॉ दिवाकर कुमार पासवान व डॉ रवि रंजन को सदर अस्पताल देवघर में चिकित्सा पदाधिकारी स्थानांतरित कर दिया गया है. दुमका के ही पीएचसी कारुडीह में पदस्थापित डॉ विश्वनाथ मरांडी को चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पूर्वी सिंहभूम के सीएचसी डुमरिया भेज दिया गया है.इसी तरह पीएचसी बांसकुली के डॉ गौरव श्रेष्ठ को पीएचसी तैमारा, रांची, सीएचसी सरैयाहाट की डॉ पूनम रानी को सदर अस्पताल गोड्डा ले जाया गया है. वहीं सीएचसी शिकारीपाड़ा के डॉ मुकेश सदर अस्पताल दुमका व सीएचसी काठीकुंड के डाॅ रामप्रसाद सीएचसी रामगढ़ के चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में इसी जिले में रह गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है