24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी व एसपी ने खुद संभाली मंदिर की व्यवस्था की कमान

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने रूटलाइन का निरीक्षण किया.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व सुरक्षा बल सुगमतापूर्वक करा रहे हैं कांवरियों को जलार्पण प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर बासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. देवतुल्य श्रद्धालुओं ने अरघा में जल डाला. श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और निर्बाध दर्शन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने रूटलाइन का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कांवरियों को जलाभिषेक के दौरान कोई दिक्कत न हो. इसके लिए डीसी, डीडीसी व एसपी ने स्वयं मंदिर की व्यवस्था की कमान संभाल ली. मेले के 11वें दिन फौजदारीनाथ की नगरी में हर हर महादेव के जयघोष लग रहे थे. भागलपुर के बरारी घाट से भी हजारों भक्त गंगा जल लेकर पहुंचे थे. डाक बम के आने पर निकास द्वार से प्रवेश कराकर जलर्पण कराया. दूसरी सोमवारी को जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु रात दो बजे से ही कतारबद्ध होने लगे थे. शिवगंगा के पास श्रद्धालुओं की तादाद काफी अधिक थी. दंडाधिकारी ड्यूटी स्थल न छोड़ें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीसी उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कहा किसी भी परिस्थिति में अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ें. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा कोताही नहीं होनी चाहिए. वरना कार्रवाई हो जायेगी. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति उत्पन्न न हो. इसका विशेष ध्यान रखें. इस दौरान उपायुक्त ने रूटलाइन पर मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की. प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि उन्हें दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. कर्मियों का व्यवहार अत्यंत सहयोगात्मक और सराहनीय रहा. ऊमस भर गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने रूट लाइन में नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया. ताकि नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं को राहत मिल सके. मौके पर अपर समाहर्ता राजीव झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel