श्रावणी मेले के दौरान भारी वाहनों के लिए तय किए गए नए रूट. हंसडीहा से पौड़याहाट रामगढ़ के रास्ते दुमका पहुंचेंगे मालवाहक वाहन. हंसडीहा. श्रावणी मेला अवधि के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था की सुदृढ़ एवं सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार बुधवार को हंसडीहा गांधी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने कांवरिया रूट लाइन का अवलोकन करते हुए भारी माल वाहक वाहनों का रूट बदलने का निर्देश स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया, ताकि कांवरिया मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो और इस मार्ग होकर गुजरने वाले सभी कांवरिया बाबा बासुकिनाथ पहुंचकर सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें. वहीं उन्होंने जगह-जगह होर्डिंग-पोस्टर लगाने का निर्देश स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया ताकि श्रद्धालुओं को बासुकिनाथ पहुंचने में कोई परेशानी ना हो. ज्ञात हो कि इस वर्ष देवघर-दुमका नेशनल हाईवे-114ए पर निर्माण कार्य जारी रहने के कारण कांवरियों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए वैकल्पिक मार्ग निर्धारण से देवघर-हंसडीहा नेशनल हाईवे-133 पर हंसडीहा के निकट बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वैकल्पिक मार्ग पर अपेक्षा से अधिक ट्रैफिक होने की वजह से हंसडीहा में जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भागलपुर से दुमका जाने वाले भारी मालवाहक वाहन अब पूरे सावन मास हंसडीहा, पोड़ैयाहाट, रामगढ़, गुहियाजोरी के रास्ते दुमका पहुंचेंगे, जिससे जाम की स्थिति से निजात मिलेगी. इस दौरान सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, पुलिस निरीक्षक विशुनदेव पासवान, थाना प्रभारी प्रकाश सिंह सहित जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है