22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : हार्डवेयर दुकान के गोदाम से चोरी गये सामान बरामद, दो युवक गिरफ्तार

रात के अंधेरे में नकाबपोश होकर और हाथ में घातक हथियार लेकर निकलते थे दोनों चोर. सीसीटीवी में कैद हुआ था चोरी का पूरा दृश्य.

संवाददाता, दुमका.

दुमका के नयापाड़ा में दो अलग-अलग हार्डवेयर की दुकान के गोदाम से बीतें दिनों हुई चोरी की घटना में संलिप्त दोनों आरोपी को दुमका नगर थाना की पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर धर दबोचा है और दोनों के घर से चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है. पकड़े गये युवकों में से एक का नाम प्रिंस सिंह पिता संजय कुमार उर्फ बबलू सिंह बताया जा रहा है. वह नयापाड़ा में डीनोवो स्कूल जाने वाले रास्ते में रहता है. प्रिंस तीन बार इससे पहले जेल की हवा खा चुका है. मोटरसाइकिल चोरी से लेकर सिलिंडर चोरी में उसकी पहले भी गिरफ्तारी हुई थी. वहीं दूसरे युवक का नाम स्नेहिल लाहा है. वह बारहवीं की परीक्षा दे चुका है. बक्सीबांध में रहनेवाले सुदीप लाहा के पुत्र स्नेहिल लाहा ने पुलिस को बताया कि वह देवघर में रहकर पढ़ाई करता है. परीक्षा देने के बाद वह दुमका में था. प्रिंस के यहां दबिश देने व चोरी के सामान को बरामद करने के बाद प्रिंस की ही निशानदेही पर स्नेहिल के घर में जब पुलिस ने दबिश दी, तो उसके यहां से भी चोरी के सामान बरामद किये गये.

प्रिंस के घर से मिली स्कूटी, चोरी के कटर, टाइल्स, दरवाजे व अन्य सामान :

नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद व एएसआई अशोक कुमार मिश्रा ने जब छापेमारी की, तो प्रिंस के घर से स्कूटी, चोरी गये कटर, प्लाइवुड के दरवाजे, लैमिनेट्स-सनमाइका, ग्राइंडर सहित कई अन्य सामान मिले. घर में ही टाइल्स की कई पेटियां भी पड़ी हुई थी, जिसे चोरी करके ही रखे जाने की आशंका जतायी जा रही है.

ऐसे पकड़ में आये दोनों शातिर चोर :

दोनों शातिर चोर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये नकाब से चेहरा ढककर ही अपराध किया करते थे, पर दरवाजे व पाइप फिटिंग्स का कारोबार करनेवाले संजय कुमार के गोदाम में हुई चोरी के दौरान एक स्नेहिल लाहा के नकाब उतरे रहने पर चेहरा कैद हो जाने से ये दोनों पकड़ में आ गये. पूरे मुहल्ले के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जाने पर इनके आने-जाने और मुहल्ले में देर रात लोहे का धारदार हथियार दांव लेकर चहलकदमी करते रहने का दृश्य कैद हो गया था. गोदाम में भी प्रवेश के समय इनके हाथ में वही दांव दिख रहा था और पहनावा तथा कद-काठी भी वही थी. ऐसे में पुलिस को संजय ने सूचना दी, तो पुलिस ने तुरत दबिश दी, जिसके बाद दोनों के घर से चोरी के सामान बरामद कर लिए गये. प्रिंस के घर से चोरी की बतायी जा रही स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है, जिसका सत्यापन पुलिस कर रही है.

घर में लगा रखा था ऐसा नेमप्लेट, ताकि लगे किसी पुलिस अफसर का है घर :

नयापाड़ा में प्रिंस ने अपने घर में पिता संजय कुमार, नयापाड़ा का नाम लिखवाकर ऐसा नेमप्लेट लगवा रखा था, जैसे उसके पिता पुलिस विभाग के कोई बड़े अधिकारी हों. जबकि पिता संजय भी चोरी जैसे केस में ही जेल की हवा खा चुका है. बताया जा रहा है कि ऐसा केवल पुलिस की दबिश से बचने के लिए किया गया था. इस नेमप्लेट में पिता संजय का नाम ब्लू-रेड रंग में पुलिस के विभागीय संकेत में बनवाया गया था. बहरहाल इन दोनों के गिरफ्त में आने के बाद मुहल्ले के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. मुहल्ले के लोग रात में इन्हें हथियार लेकर चलते देखते तो थे, पर पुलिस तक शिकायत करने का साहस नहीं जुटा पाते थे. बहरहाल ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व इनके अन्य सहयोगियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel