24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने छात्रों को रेलवे के नियम व सुरक्षा की दी जानकारी

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय ककनी पहुंच कर चाइल्ड ट्रैफिकिंग व रेलवे ट्रैक सुरक्षा के बारे में छात्रों को जागरूक किया. उन्होंने छात्रों को रेलवे के नियम, सुरक्षा, सावधानी और अपराध की रोकथाम के बारे में जानकारी दी.

प्रतिनिधि, सरैयाहाट आरपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने टीम लेकर शुक्रवार को पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय ककनी पहुंच कर चाइल्ड ट्रैफिकिंग व रेलवे ट्रैक सुरक्षा के बारे में छात्रों को जागरूक किया. उन्होंने छात्रों को रेलवे के नियम, सुरक्षा, सावधानी और अपराध की रोकथाम के बारे में जानकारी दी. कहा कि अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिक अनजाने में या जानकारी के अभाव में ऐसे कार्य कर बैठते हैं, जो रेलवे सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाता है. स्वयं उनके लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है. रेलवे क्रॉसिंग के नियमों, चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने के खतरों, रेलवे पटरियों पर चलने की मनाही और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कानूनी परिणामों के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि आरपीएफ का लक्ष्य सिर्फ कानून का डर पैदा करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को समझाना है कि रेलवे सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. अभियान के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करके उन्हें संभावित खतरों से बचाना चाहते हैं. मौके पर एएसआइ एम घोष, हेड कांस्टेबल मो शाहिद, हेडमास्टर अमित झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel