22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्विज में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

हूल दिवस पर संताल लहांती बाईसी व छात्र समन्वय समिति द्वारा आयोजित क्विज के सफल प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

दुमका नगर. हूल दिवस पर संताल लहांती बाईसी व छात्र समन्वय समिति द्वारा आयोजित क्विज के सफल प्रतिभागियों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में लगभग 627 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. एसपी काॅलेज के सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कुनूल कांडिर, विशिष्ट अतिथि एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, दुमका के अंचलाधिकारी अमर कुमार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत अधिकारी डॉ इनोसेंट सोरेन उपस्थित थे. शुरुआत अतिथियों ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की. मौके पर सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कुलपति ने कहा कि क्विज के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर प्रतिस्पर्द्धा की भावना तैयार होती है. बेहतर करने की ललक पैदा होती है. निरंतर भागीदारी से उनमें निखार भी आता है. उन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हमेशा जारी रखने के लिए समिति का धन्यवाद किया. सफल आयोजन में ठाकुर हांसदा, इमानुएल हेंब्रम, श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, विमल कुमार टुडू, केराप मुर्मू, उपेंद्र मरांडी, भीमसेंट सोरेन, रामसेन सोरेन, विल्सन हेंब्रम की भूमिका अहम रही. प्रतियोगिता में केकेएएम काॅलेज पाकुड़ के खुशबू किस्कू, भीमसेंट मरांडी व प्रमोद मुर्मू, बीएसके कालेज बरहरवा के चार्लेस टुडू, चुनका मरांडी, मीठू हेंब्रम व कुबराज पावरिया, पीएमश्री केजीबीवी मसलिया में गीता पुजहर, प्रीति लोहार व वर्षा कुमारी, महुलपहाड़ी पाकुड़िया की फूलतोला मरांडी व उषा मुर्मू, एसपी काॅलेज किरण मरांडी, उषा मरांडी, सोनाली मुर्मू व सरिता हांसदा, नुनुधन टुडू, सुरेश हेंब्रम, सनातन मरांडी व आलोक मुर्मू तथा साहिबगंज कालेज के यशवंत कुमार हांसदा, सावन टुडू एवं रस्का हेंब्रम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel