विलिवर्स ईस्टर्न चर्च परिसर की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग स्थित विलिवर्स ईस्टर्न चर्च कुरुमन परिसर में शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव आम के पेड़ में फंसा पाया गया. शव की सूचना सबसे पहले स्थानीय चौकीदार ने पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. शव को अस्पताल के मोर्चरी में पहचान कराने के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है. शव की स्थिति से लग रहा है कि घटना करीब चार से पांच दिन पुरानी है. इसकी हत्या के कयास लगाए जा रहे है. मृतक ने काले रंग का ट्राउजर और सेंडो गंजी पहन रखा था. बताया जाता है कि चर्च केवल रविवार को खुलती है और परिसर में कोई स्थायी रूप से नहीं रहता, जिससे समय पर घटना की जानकारी नहीं मिल पायी. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है