प्रतिनिधि, जामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिकनिया पंचायत के बालाबहियार गांव के 54 वर्षीय मजदूर छोटा मुर्मू का शव विधायक डॉ लुईस मरांडी की पहल पर गांव लाया जा सका है. चार माह पहले छोटो मुर्मू जम्मू कश्मीर राज्य के सम्भा जिला के बारी ब्रह्मनाथाना क्षेत्र में जय बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने के लिए गया था. 30 जुलाई को उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद स्थानीय सरकारी अस्पताल में छाती भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसकी सूचना बारी ब्रह्मणा थाना द्वारा उसके परिजनों को दी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिभीषण मुर्मू ने जानकारी विधायक को दी. विधायक डॉ लुईस मरांडी ने पहल की. शव बालाबहियार गांव पहुंचाया गया. मौके पर निर्मल कुमार बेसरा, बोदिलाल मरांडी, सोनोत हांसदा, संतोष हांसदा, कलीमुद्दीन अंसारी, बर्नवास मुर्मू, मुकेश मंडल, चंद्रकांत मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है