संवाददाता, दुमका. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआइआर को लेकर उठाये जा रहे सवाल और विपक्षी दलों के तीखे विरोध पर झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इससे उनलोगों को ही परेशानी हो रही है, जिनको मतदाता सूची में दर्ज गलत नामों से लाभ होता रहा है. श्री मरांडी ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. वहां मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम जो चल रहा है उसमें विपक्षी पार्टियों के द्वारा विरोध करना इस बात को दर्शाता है कि इसमें काफी गड़बड़ी है और वे नहीं चाहते हैं कि यह सब सामने आए. कहा कि समय-समय पर निर्वाचन आयोग ऐसा पुनरीक्षण अभियान चलाता रहा है. आयोग सभी दलों को भी अपना बीएलओ बनाकर ऐसे अभियान में सहयोग करने को कहता है. अब बिहार में राजद-कांग्रेस व पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां विरोध कर रही हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है. वोट के लिए देश को धर्मशाला नहीं बनाया जाना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में भी बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भाजपा लगातार आवाज उठाती रही है. इस मुद्दे पर आनेवाले समय में पार्टी जोरदार तरीके से काम करेगी.
राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त :
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज पूरे झारखंड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. सरकार हर मोर्चे पर फेल है, जनता से उसे कोई लेना-देना नहीं. दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली घटना हो रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है, पर सरकार के लोग बस अपनी जेब भरने में लगे हैं. उन्होंने राज्य में सड़क व पुल-पुलियों की बदहाली पर कहा कि पिछले एक माह में हुई लगातार बारिश से एक ओर जहां किसानों में खुशी है, वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने हेमंत सरकार की कलई खोल दी है. पूरे राज्य में काफी संख्या में पुल-पुलिया और सड़क पानी में बह गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज़ समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं से झारखंड सरकार को कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें तो बस रुपए कमाने की चिंता है. कहा कि सरकार को उनकी सलाह है कि इस बारिश में पुल-पुलिया व सड़क जो पानी में बह गए, उसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराए ताकि अगले साल जब वर्षा ऋतु आए उसमें जनता को फिर से परेशान न होना पड़े. श्री मरांडी ने मंत्री इरफान अंसारी के पुत्र द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करते हुए रील बनाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद तीनों की राजनीति परिवार और रुपए के लिए है. ऐसे में इरफान के पुत्र ने अगर अस्पताल में जाकर रील्स बनाया है, तो कोई हैरत की बात नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है