22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात में धनरोपनी से बंद हुआ रास्ता, सुंदरडीह से बुधुडीह तक ग्रामीणों को भारी परेशानी

सुंदरडीह-बुधुडीह वाया चुआपानी के रास्ते पर खेत में धान रोपे जाने से आवागमन प्रभावित

रानीश्वर. बृंदावनी पंचायत के सुंदरडीह गांव से बुधुडीह गांव तक जाने वाला रास्ता बहुत खराब स्थिति में है. यह रास्ता पहाड़ी और खेतों से होकर गुजरता है. अब सुंदरडीह गांव के पास के कुछ खेतों में धान की रोपनी कर दी गयी है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. सुंदरडीह से बुधुडीह तक अभी तक पक्की सड़क नहीं बनी है. ग्रामीणों को पगडंडी और कच्चे रास्ते से सफर करना पड़ता है. दो साल पहले लोगों ने श्रमदान करके किसी तरह से चार पहिया वाहन के लायक रास्ता तैयार किया था, लेकिन अब फिर स्थिति बिगड़ गयी है. इस बार अच्छी बारिश के कारण खेतों में धान की रोपनी की गयी है, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. इस रास्ते से चुआपानी और बुधुडीह जैसे गांवों के लोग आते-जाते हैं, जहां स्कूल और स्वास्थ्य सेवा भी हैं. स्कूलों के पारा शिक्षक और ग्रामीणों को रोज आना-जाना पड़ता है, लेकिन अब साइकिल और बाइक से भी चलना मुश्किल हो गया है. बुधुडीह गांव में आदिम जनजाति (पहाड़िया समुदाय) के लोग रहते हैं. इन्हें पीटीजी योजना के तहत खाद्यान्न प्रखंड से मिलता है, लेकिन अब रास्ता बंद होने से राशन पहुंचाना भी मुश्किल होगा. ग्रामीण विष्णु सिंह ने बताया कि बरसात में रास्ता बंद हो जाने से सभी को भारी परेशानी हो रही है. सरकार को इस मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण की दिशा में तुरंत पहल करनी चाहिए. तीन साल पहले सर्वे हुआ था, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है.

==========

सुंदरडीह से चुआपानी होते हुए बुधुडीह तक जाने के रास्ते सुंदरडीह गांव के पास रास्ते में दो-तीन खेत आता है, जहां रास्ता नहीं है.

– रामजीत सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel