प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सावन की आखिरी सोमवारी के दिन बासुकिनाथ कांवरिया मार्ग पर सेवा भाव का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां डाक बम का स्वागत फूलों की वर्षा से किया गया. विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने सेवा शिविर लगाकर उन्हें फल, शरबत, पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी. कांवरियों के बीच फल बांटे गये. भक्ति और भाईचारे का संदेश दिया. हजारों शिव भक्त भागलपुर बरारी से डाक जल उठाकर सौ किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हैं. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार पहुंचकर जल चढ़ाते हैं, और अपना संकल्प पूरा करते हैं. नोनीहाट से बासुकिनाथ तक स्वागत और सेवा के अद्भुत दृश्य देखे गए हैं, जो इस यात्रा में सेवा भाव और भाईचारे को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है