23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं: चेयरमैन

सिदो कान्हू पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रानीश्वर में संचालित सिदो कान्हू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया.

सिदो कान्हू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रानीश्वर में संचालित सिदो कान्हू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें चिकित्सक, विद्यार्थी, स्थानीय नागरिक और समाजसेवी शामिल हुए. शुभारंभ ट्रस्ट के चेयरमैन आरएस राय ने किया. कहा कि रक्तदान केवल एक क्रिया नहीं, यह जीवन देकर मानवता की सेवा करने का माध्यम है. एक यूनिट रक्त से तीन जीवन बच सकते हैं, इसलिए हर समर्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदाता बनना चाहिए. सचिव मीरा चौधरी ने कहा आपके रक्त की एक-एक बूंद किसी परिवार के लिए आशा की किरण बन जाती है. आपातकालीन परिस्थितियों, सर्जरी, मातृ मृत्यु दर घटाने और थैलेसीमिया जैसे दीर्घकालिक रोगों से पीड़ितों के लिए निरंतर रक्त की आवश्यकता रहती है. बिना किसी स्वार्थ के किया गया रक्तदान समाज की मजबूत संवेदना को दर्शाता है. शिविर में प्रोफेसर डॉ अनीमा हलदर, अन्य चिकित्सक, तकनीकी स्टाफ और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रक्त देने से पहले हीमोग्लोबिन जांच और स्क्रीनिंग सुनिश्चित की गयी. शिविर में कुल नौ लोगों ने रक्तदान किया. आयोजन में शामिल सदस्यों ने नियमित, स्वैच्छिक एवं निशुल्क रक्तदान को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता भी जतायी. ट्रस्ट ने आगे भी कैंप लगाने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel