बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बा गांव में बीती रात दो घरों में चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने सुशील कुमार झा और कैलू पंडित के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात कैलू पंडित के घर के सभी सदस्य नए घर में ताला लगाकर पुराने घर में सोए थे, जबकि सुशील कुमार झा भी अम्बा के अपने नए मकान में ताला लगाकर बासुकिनाथ स्थित अपने पुराने घर में ठहरे थे. सुबह लगभग चार बजे कैलू पंडित के घर के सदस्य सुभाष पंडित को घर में चोरी की घटना का पता चला. चोरों ने घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखी नगदी, दो गुल्लक में रखे पैसे, कपड़े सहित करीब 25 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं, कैलू पंडित के घर से सटे सुशील कुमार झा के घर में किसी के न रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के बाहरी और अंदर के कमरे के ताले तोड़ दिए. इसके बाद घर के पलंग, गोदरेज, फ्रिज को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखा चांदी का पायल, उपहार सामग्री, राशन, दो नए बेडशीट सहित लगभग 25 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति भी चोरी हो गयी. दोनों गृहस्वामियों ने मामले की जानकारी जरमुंडी थाना पुलिस को दी. शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक जांच-पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है