22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानलेवा हमले में तीन व्यक्ति घायल, भर्ती

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खेरबनी गांव की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खेरबनी गांव में मंगलवार को धान रोपाई के लिए खेत जोत रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को दूसरे पक्ष द्वारा फरसा एवं चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है. गांव के परमेश्वर टुडू खेत में धान रोपाई के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में जुताई कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के सुकू मुर्मू, श्यालाल मुर्मू, मकू बेसरा समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने उनपर चाकू व फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में परमेश्वर टुडू (43), आफिसर टुडू (40) तथा पानमुनी हेंब्रम (38) गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां से सभी की गंभीर स्थिति को देखते देवघर रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार परमेश्वर और ऑफिसर पर तेज धारदार हथियार से हमला हुआ है. दोनों की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही एएसआइ बीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अनुसंधान में जुट गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel