प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर नगर पंचायत बासुकिनाथ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह व नगर पंचायत के प्रशासक अजमल हुसैन के निर्देश पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. नगर प्रबंधक कुमारी प्रियंका ने उपस्थित कर्मियों को डेंगू मुक्त नगर पंचायत बनाने की अपील करते हुए शपथ दिलायी. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी से एमपीडब्ल्यू आनंद कुमार झा, नपं सीएलटीसी विशेषज्ञ संकटेश रमण, अकाउंटेंट प्रवीण कुमार, धीरज राव, भास्कर पंडा, आदित्य शर्मा, कुंदन कुमार, लालबाबू मिश्रा, शुभम कुमार, रामानंद पत्रलेख, अजय कुमार, सोनू चौधरी, निरंजन कुमार, प्रेम कुमार, जूठन राम, पंकज राउत, सुदीन यादव उपस्थित होकर डेंगू मुक्त बासुकिनाथ नगर पंचायत बनाने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है