दुमका. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल संख्या-02, दुमका अंतर्गत प्रखंड जामा के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक किशोर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), फेज-02 के सभी अवयवों पर विस्तार पूर्वक से सहयोगी संस्था सीनी टाटा ट्रस्ट के द्वारा पांच पंचायत यथा चिकनिया, टेंगधोवा, नाचनगडिया, भैरवपुर और भूटोकोरिया के मुखिया व पंचायत अंतर्गत सभी जल सहिया के साथ बैठक- सह क्षमताबर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार ने सभी अवयवों पर विस्तार पूर्वक से चर्चा की.कनीय अभियंता अमित कुमार के द्वारा जलापूर्ति योजनाओं में टेक्निकल जानकारी व सहयोग के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की. साथ कपिल कुमार के द्वारा जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मत एवं संपोषण पर प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम में पांच पंचायत के मुखिया संतोष पूजहर, उर्मिला टुंडू, बसंती मुर्मू, चुरकी टुडू एवं कमीशन मरांडी के साथ-साथ पंचायत के सभी जलसहिया एवं सिनी टाटा ट्रस्ट के कर्मी बैठक-सह प्रशिक्षण में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है