24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुलसीदास का दृष्टिकोण समन्वयवादी, प्रेमंचद चुंबकीय ऊर्जा से भरे: डॉ विनय

तुलसीदास का दृष्टिकोण समन्वयवादी, प्रेमंचद चुंबकीय ऊर्जा से भरे: डॉ विनय

प्रतिनिधि, जामा. जामा प्रखंड अंतर्गत संत जेवियर कॉलेज महारो के सभागार में शुक्रवार को संत शिरोमणि तुलसीदास एवं कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ वर्गीज पल्ली ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गोस्वामी तुलसीदास और महान कथाकार एवं उपन्यासकार प्रेमचंद की तस्वीरों पर माल्यार्पण के साथ की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसकेएमयू के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिन्हा ने तुलसीदास के समन्वयवादी दृष्टिकोण एवं प्रेमचंद के आदर्शोन्मुख यथार्थवाद पर चर्चा करते हुए उन्हें चुम्बकीय ऊर्जा से ओत-प्रोत व्यक्ति कहा. कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महेश कुमार देव ने किया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार मिश्रा, डॉ दीपक कुमार कोठरीवाल सहित अनेक शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर कॉलेज की भूगोल विभाग की छात्राओं ने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित “ठुमक चलत रामचंद्र ” भजन पर बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. छात्र संघ के अध्यक्ष आकाश मरांडी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया. अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष मालविका देहरी के धन्यवाद ज्ञापन और प्रतिभागियों के राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel