घटना में इस्तेमाल पिस्तौल व बाइक जब्त प्रतिनिधि, बासुकिनाथ हंसडीहा में सोमवार को माइक्रोफाइनांस कर्मी से लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर जहां जेल भेज दिया गया है, वहीं घटना में इस्तेमाल पिस्तौल व मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप ने प्रेस वार्ता में बताया कि हंसडीहा कांड संख्या 59/25 में संलिप्त केंदुआ गांव का कुंदन रजक (20), व पचेता गांव का चुन्ना रजक (25) को गिरफ्तार किया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि 14 जुलाई को स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशियारी के आगे बसबेरवा पुल के पास गोली चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. थाने में सनहा दर्ज कराया गया था. पीड़ित रोहित कुमार ने हंसडीहा थाने शिकायत कर बताया था कि अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 98,800 रुपये लूट लिया है. हंसडीहा पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी. छापामारी दल का गठन किया गया. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार किया. बताया कि महिला समूह का पैसा क्लेक्शन करने वाला व्यक्ति प्रत्येक सोमवार को पैसा क्लेक्शन करने चुन्ना रजक के घर आता था. इसी सूचना पर कुंदन व चुन्ना के अलावा इनके अन्य साथी मोनू एवं अली ने मिलकर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फोटो- जरमुंडी में घटना की जानकारी देते एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, थाना प्रभारी एवं गिरफ्तार अभियुक्त ——–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है