प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़-दुमका मार्ग में मयूरनाथ मोड के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सीएचसी रामगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों रेफर कर दिया गया. परिजन देवघर के कुंडा में निजी क्लिनिक ले गये. चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. झांझर के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक महुबना जा रहे थे. दोनों युवक बाइक समेत घटनास्थल पर ही गिर गये. परिजनों के अनुसार कुशमाहा निवासी अजय राय की बहन का विवाह 10 अप्रैल को होना है. पंकज राय, अजय राय का फुफेरा भाई है. मामा के घर कुशमाहा आया था. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है