23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से तारापीठ जा रहे दो कांवरियों को कार ने रौंदा, गंभीर अवस्था में भेजा बंगाल

घायल श्रद्धालु बिहारशरीफ जिले के रहने वाले हैं. वे पांच की संख्या में दो बाइकों पर सवार होकर देवघर और बासुकिनाथ में जलार्पण करने के बाद तारापीठ जा रहे थे.

संवाददाता, दुमका. दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर एनएच 114ए के अंतर्गत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पूजा-अर्चना के लिए तारापीठ जा रहे दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी रामपुरहाट (बीरभूम, पश्चिम बंगाल) अस्पताल भेजा. घायल श्रद्धालु बिहारशरीफ जिले के रहने वाले हैं. वे पांच की संख्या में दो बाइकों पर सवार होकर देवघर और बासुकिनाथ में जलार्पण करने के बाद तारापीठ जा रहे थे. सरसडंगाल में पीछे चल रही बाइक पर सवार राजीव मालाकार और टिंकू कुमार को एक कार ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना के वक्त उनके साथी आगे निकल चुके थे, लेकिन पीछे की बाइक के नहीं आने पर वे लौटे और घायलों की मदद की. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित लकड़ा ने बताया कि कार में सवार चार-पांच लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी हैं, जो तारापीठ से पूजा कर दुमका के रास्ते अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद कार तेजी से भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पुलिस ने सूचना देकर आगे के चेक पोस्ट पर उसे जब्त कर लिया. फिलहाल कार को थाना लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel