22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा का 45वां स्थापना दिवस

भाजपा का ध्वज फहराया गया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि भाजपा राजनीतिक संगठन नहीं, यह एक राष्ट्रव्यापी विचारधारा है, जो अंत्योदय, सुशासन और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सतत कार्यरत है.

संवाददाता, दुमका भाजपा का 45वां स्थापना दिवस रविवार को डंगालपाड़ा स्थित जिला कार्यालय में उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के साथ मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की. पार्टी कार्यालय को इस अवसर पर पुष्पों की सजावट से सुसज्जित किया गया. समारोह की शुरुआत भारत माता के जयघोष के साथ हुई. भाजपा का ध्वज फहराया गया. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदानों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया. जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि भाजपा राजनीतिक संगठन नहीं, यह एक राष्ट्रव्यापी विचारधारा है, जो अंत्योदय, सुशासन और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए सतत कार्यरत है. कार्यकर्ताओं का तप, अनुशासन और जनसेवा का समर्पण ही भाजपा की असली पूंजी है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर निर्णायक शक्ति बनकर उभरा है. भाजपा कार्यकर्ता उस परिवर्तन का वाहक है. स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. सेवा ही संगठन के मंत्र को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का संकल्प दोहराया. जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल, डॉ अंजुला मुर्मू, अनुज आर्या, महामंत्री पवन केसरी, जिला मंत्री गुंजन मरांडी, विमल मरांडी, पूर्व नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, नीतू झा, फारुख अनवर, रूपेश मंडल, ओम केसरी, श्रीधर दास, राजेश वर्मा, दिनेश सिंह, दीप्तांशु कोचगवे, प्रवीण सिंह, रमेश मुर्मू, प्रभात चंद्र लायक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel