घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल में 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार है. कागज पर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में मरीजों की सेवा के लिए 15 एंबुलेंस उपलब्ध हैं. हालांकि, हकीकत में 10 एंबुलेंस खराब हालत में बेकार पड़ी हैं. ऐसे में मरीज भगवान भरोसे हैं. आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर हैं. अनुमंडल में केवल पांच एंबुलेंस चालू हालत में हैं. इससे सुदूर क्षेत्रों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवश्यकता पड़ने पर मरीज या उनके परिजन के फोन करने पर कभी घंटों बाद, तो कभी अभी सेवा नहीं मिल सकती कहा जाता है. सबसे खराब स्थिति चाकुलिया प्रखंड में है.
ज्ञात हो कि घाटशिला अनुमंडल के अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स समेत अन्य मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. ऐसे में एंबुलेंस की कमी से गरीब मरीज बेहाल है. खराब एंबुलेंस की मरम्मत कौन करेगा, इसके जिम्मेदार मौन हैं.सिंहपुरा, डुमरिया सीएचसी व काड़ाडूबा अस्पताल की एंबुलेंस खराब
घाटशिला अनुमंडल के सुदूर प्रखंडों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक है. गुड़ाबांदा सिंहपुरा अस्पताल, डुमरिया सीएचसी, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल और काड़ाडूबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस ब्रेक डाउन होकर पड़ी है. यहां मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर निर्भर रहना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब मरीज की दिक्कत बढ़ जाती है.सिंहपुरा, डुमरिया और मुसाबनी के मरीज दो एंबुलेंस के सहारे
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो 108 एंबुलेंस हैं. इनमें एक खराब है. धालभूमगढ़ प्रखंड में दो एंबुलेंस है, जिनमें एक ब्रेक डाउन है. दूसरी एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल के अंतर्गत कार्यरत है. दो एंबुलेंस से सिंहपुरा, डुमरिया और मुसाबनी के मरीजों को लाने का कार्य हो रहा है.अनुमंडल की एंबुलेंस की स्थिति
धालभूमगढ़ : 2 एंबुलेंस (1 चालू, 1 खराब)चाकुलिया : 2 एंबुलेंस (1 चालू, 1 खराब)बहरागोड़ा : 5 एंबुलेंस (2 चालू, 3 खराब)घाटशिला अनुमंडल अस्पताल : 2 एंबुलेंस (1 चालू, 1 खराब)
गुड़ाबांदा के सिंहपुरा : एक एंबुलेंस (खराब)डुमरिया : एक एंबुलेंस ( खराब)मुसाबनी : एक एंबुलेंस ( खराब)घाटशिला के काड़ाडूबा : एक एंबुलेंस ( खराब)
–कोट–
घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के अंतर्गत दो 108 एंबुलेंस हैं. इनमें से एक चालू और एक खराब है. धालभूमगढ़ प्रखंड में एक चालू एंबुलेंस से काम चलाया जा रहा है. इस संबंध में जिला सिविल सर्जन कार्यालय को सूचना दी गयी है.– डॉ आरएन सोरेन, चिकित्सा प्रभारी, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल————————————-
जल्द सुधरेगी एंबुलेंस सेवला : सिविल सर्जन
पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन ने डॉ साहिर पाल ने कहा कि हाल में 108 एंबुलेंस सेवा का टेंडर एक नयी एजेंसी को दी गयी है. टेंडर लिए एक सप्ताह हुआ है. एजेंसी को जल्द से जल्द सभी एंबुलेंस को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र सभी खराब एंबुलेंस को ठीक कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है