23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल

सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में उल्लास से मना सावन उत्सव

जादूगोड़ा. सीआरपीएफ जादूगोड़ा स्थित ग्रुप केंद्र में मंगलवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय कावा के तत्वावधान में हुआ. इसमें जवानों और अधिकारियों के परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कावा प्रमुख रेनू सिंह ने किया. इस अवसर पर सावन की पारंपरिक भावना को जीवंत करते हुए महिलाओं ने हरियाली परिधान में मेहंदी, गीत-संगीत, नृत्य, फैशन शो और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. महिलाओं ने झूला झूलते हुए पारंपरिक लोकगीतों की मधुर प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया.

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रियंका मिश्रा प्रथम, रीना टोपो द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता में रोशन बानो, नृत्य प्रतियोगिता में अनुराधा, म्यूजिकल चेयर में पूनम के प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेताओं को क्षेत्रीय कावा प्रमुख रेणु सिंह ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी महिलाओं को ”””””””” शृंगार पोटली”””””””” भेंट की. भविष्य में इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने की बात कही. इस अवसर पर डॉ उर्मिला गारी, डॉ मीना नवीन, सविता जायसवाल, महिला कर्मी और जवानों के परिवार के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel