गालूडीह. गालूडीह हाइवे पर इन दिनों बैटरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. गुरुवार रात चोरों ने हाइवे किनारे सुंदरकनाली के पास बने पार्किंग यार्ड से छह ट्रेलरों से 12 बैटरियों को चोरी कर ली. बैटरियों को कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रुपये हैं. जानकारी के अनुसार हाइवे किनारे बने पार्किंग यार्ड में शाहवेज प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी के छह वाहन खड़े थे. इस दौरान गुरुवार रात में चोरों ने बाउंड्री तोड़कर छह वाहनों से बैटरियों की चोरी कर ली. शुक्रवार को जब चोरी की जानकारी मिली तो वाहन चालकों ने कंपनी के मैनेजर को इसकी सूचना दी. इसके बाद कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र सिंह ने गालूडीह थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. विदित हो कि इससे पहले हाइवे पर डीजल कटिंग का धंधा एक गिरोह द्वारा किया जा रहा था. छानबीन में जुटी पुलिस: गालूडीह पुलिस एमजीएम थाना के मुखियाडांगा निवासी शेख सुभान, संपति मुंडा, राहुल मुंडा, सुखराम मुंडा और भीम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जमशेदपुर निवासी संतोष गिरि की जमीन पर बने पार्किंग यार्ड की देखभाल मुखियाडांगा निवासी शेख सुभान और उसकी पत्नी संपति मुंडा करते हैं. चाबी भी उन्हीं के पास रहता है. पार्किंग के पास दोनों चाय दुकान चलाते हैं. पुलिस को संदेह है कि चोरी में इन्हीं दोनों का हाथ है. वहीं राहुल मुंडा, सुखराम मुंडा और भीम सिंह का कहना है कि तीनों बेकसूर हैं. इस चोरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़ाकुर्शी पंचायत के पायरागुड़ी गांव में जमीन मापी करने आये थे. खाना खाने के लिए हाइवे किनारे चाय दुकान में रुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है