चाकुलिया. चाकुलिया के नया से पुराना बाजार चौक तक शुक्रवार की सुबह प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान 11 दुकानदारों से 12000 की जुर्माना राशि वसूली गयी. घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र व एसडीपीओ अजीत कुजूर के निर्देश पर चाकुलिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सीओ नवीन पूर्ति, नगर पंचायत पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी जेसीबी के साथ सड़क पर उतरकर चाकुलिया के मुख्य सड़क किनारे सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया. पदाधिकारियों ने सड़क किनारे दुकान व आवास के निकले छज्जे को भी जेसीबी से तोड़वाया. सड़क किनारे रखे बालू और गिट्टी को भी हटाया गया. अफसरों ने चेतावनी दी कि दोबारा सड़क किनारे बालू और गिट्टी रखने पर उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फुटपाथ पर लगी सब्जी और मुर्गा के दुकान को हटाया गया.
स्टेट बैंक पर भी एक हजार का जुर्माना लगाया
चाकुलिया में अतिक्रमण मुक्त अभियान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास भी चलाया गया. बैंक ऑफ इंडिया की कुछ एटीएम मशीन खराब हो गयी थी. जिसे बैंक कर्मियों ने सड़क के किनारे रख छोड़ा था. लंबे समय से खराब एटीएम मशीन सड़क के किनारे पड़ी हुई थी. अतिक्रमणमुक्त अभियान चला रहे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खराब एटीएम मशीन को हटाया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ऊपर 1000 की जुर्माना भी लगाया. स्टेट बैंक चाकुलिया शाखा समेत कुल 12 दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये करके 12000 जुर्माना लगाया गया. इसमें 8000 की वसूली हुई. 4000 बाकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है