धालभूमगढ़.
बेतझरिया स्थित स्वामी विवेकानंद गुरुकुलम में रविवार को प्रबंधन और लिली फाउंडेशन की ओर से नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. विद्यालय के चेयरमैन डॉ सुब्रतो विश्वास, फाउंडेशन के सचिव अरुप चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में 152 मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया गया. डॉ सुब्रतो ने कहा कि शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और आस-पास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा देना था. उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी. डॉ अमित मांझी, डॉ उदय प्रकाश व डॉ स्वाति कुमारी ने मरीजों की जांच की. शिविर को सफल बनाने में लिली फाउंडेशन के स्वयं सेवक प्राण माईती, सुप्रिया दास, किशोर नाथ, बबलू बेसरा, निर्मल कालिंदी, सौरभ सरकार, शुभाशीष टैगोर, मेराजुन परवीन, प्रतिभा मानकी, प्रकाश दत्त, प्रधानाध्यापक सुभाष रंजन दास, निर्देशक तन्मय सिंह सोलंकी, ट्रस्टी सदस्य श्रेया विश्वास व उदय सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है