22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghatshila news : शिविर में 166 लोगों ने कराया पंजीयन, 55 ने किया रक्तदान

घाटशिला कॉलेज में संविधान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

घाटशिला. घाटशिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. यहां 55 लोगों ने रक्तदान किया. संविधान दिवस पर एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने रक्तदाताओं और आयोजकों की सराहना की. सभी को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि घाटशिला कॉलेज के विकास में निरंतर सहयोग करते रहेंगे. इसके पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया.

शिविर में रक्तदान अभियानी स्वपन कुमार महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, पार्वती मुर्मू, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी मधुसूदन दे, अभियान फॉर ए बेटर टुमारो के अध्यक्ष प्रो सुबोध कुमार सिंह, सत्यनारायण जैन, निर्मल झुनझुनवाला, आनंद अग्रवाल, राकेश शर्मा, शौर्य चक्र मो जावेद, काल्टू चक्रवर्ती, रणजीत ठाकुर, मौसमी सरकार, जगदीश भकत, काजल डान, मंगल सोरेन उपस्थित थे.

खून की कमी के कारण 25 महिलाएं नहीं कर सकीं रक्तदान

शिविर में 166 लोगों ने पंजीयन कराया. 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. 25 महिलाओं ने पंजीयन कराया. खून की कमी के कारण रक्तदान नहीं कर सकीं. संचालन प्रो इंदल पासवान ने किया. मौके पर डॉ पीके गुप्ता, डॉ एसके सिंह, डॉ डीसी राम, डॉ एसपी सिंह, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ संजेश तिवारी, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो विकास मुंडा, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो सोमा सिंह, डॉ चिरंतन महतो, डॉ सिंगो सोरेन, डॉ कन्हाई बारिक, प्रो बसंती मार्डी, प्रो शंकर महाली, मल्लिका शर्मा, खुदीराम हांसदा अर्जुन भुइयां, सूर्य देव टुडू, दीपक टोप्पो, पिंटू मंडल, दीपक समेत छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वोलेंटियर्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel