घाटशिला.
घाटशिला की जोड़सा पंचायत में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक कुएं में 17 अजगर के बच्चे तैरते पाये गये. सांपों को सबसे पहले पंसस मनी महतो ने देखा. उन्होंने इसकी जानकारी घाटशिला उप प्रमुख गोपाल कृष्णा अग्रवाल को दी. उप प्रमुख ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने सांप रेस्क्यू टीम को जानकारी दी. टीम करीब एक घंटे में सभी 17 बच्चों को सुरक्षित कुएं से निकालकर पास के घने जंगलों में छोड़ दिया. टीम ने बताया कि अजगर में जहर नहीं होता, पर इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पाया जाना असामान्य घटना है. अजगर के बच्चों के मिलने से संभावना है कि अजगर की मां इसी इलाके में कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है