घाटशिला.
घाटशिला शहर की घाटशिला पंचायत क्षेत्र में दस्त और डायरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को घाटशिला पहुंची. टीम में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद, सुशील तिवारी और सत्येंद्र कुमार शामिल थे. टीम को अमाइनगर में डायरिया के 17 मरीज मिले. टीम ने 10 मरीजों के स्टूल का सैंपल जांच के लिए लिया. प्रभावित गांवों में जाकर पानी के सैंपल लिया. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे पहल की जायेगी. सभी मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है. डॉ. असद ने बताया कि तीन स्थानों से पानी का सैंपल लिया हैं, जिन्हें जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. इसके साथ ही लोगों को बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.अमाइनगर केंद्र में अबतक डायरिया के 55 मरीजों का इलाज हुआ
आइडीएसपी की टीम अमाइनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गयी. टीम में शामिल डॉ असद ने सीएचओ अमृता रानी से विस्तृत जानकारी ली. उन्हें बताया कि अमाइनगर, चालकडीह, राजस्टेट और भुइयांपाड़ा में डायरिया के मामले बढ़ रहे है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अबतक 55 मरीज पहुंच चुके हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. सभी को दस्त की शिकायत थी. सभी का इलाज किया गया.सावधानी नहीं बरतने के कारण बढ़ रहे मरीज
बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है. ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए दिशा-निर्देश दे रही है. इसके बावजूद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसा सावधानी नहीं बरतने से हो रहा है. एएनएम, स्वास्थ्य सहिया को गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है