24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News :174 बटालियन प्रथम, 154 बटालियन को द्वितीय स्थान

. राखा में आयोजित झारखंड अंतर बटालियन (परिचालन) व ग्रुप केंद्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन 24 से 26 जुलाई 2025 तक हुआ.

जादूगोड़ा.

राखा में आयोजित झारखंड अंतर बटालियन (परिचालन) व ग्रुप केंद्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन 24 से 26 जुलाई 2025 तक हुआ. यह आयोजन झारखंड सेक्टर मुख्यालय, रांची के निर्देशानुसार और उप महानिरीक्षक रमेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में झारखंड सेक्टर की कुल 10 टीमों के 77 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 16 प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 174 बटालियन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. 154 बटालियन को द्वितीय और ग्रुप केंद्र जमशेदपुर को तृतीय स्थान मिला.

154 बटालियन के कुतुबुद्दीन अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया. सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब 154 बटालियन के हवलदार (जीडी) कुतुबुद्दीन अंसारी को प्रदान किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक रमेश कुमार ने प्रतिभागियों के उत्साह और जुझारूपन की सराहना करते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं की कमी और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद प्रतिभागियों ने अनुशासन, जोश और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया. विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के अरविंद कुमार सिन्हा, चीफ सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन ने भी ग्रुप केंद्र जमशेदपुर की ओर से प्रतियोगिता के सफल आयोजन की प्रशंसा की. समारोह के मौके पर डॉ. उर्मिला गारी (उप महानिरीक्षक, चिकित्सा), डॉ. मीना नवीन कुमार (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), टाटा स्टील के किशोर कुमार विश्वास, अंतरराष्ट्रीय एथलीट व कोच रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य जवान उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel