गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के दिगड़ी गांव में सोमवार को पशुओं की अज्ञात बीमारी से हो रही मौत को लेकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. वैक्सीनेशन अभियान में डॉ प्रशांत कुमार, डॉ सिंकेश यादव, डॉ प्रतिमा सिंह शामिल थे. टीम ने घर-घर जाकर 150 से अधिक मवेशियों का वैक्सीनेशन किया. मालूम हो कि घाटशिला प्रखंड के दिगड़ी गांव में अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत मामले में शुक्रवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुधाकर मुंडा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सिंकेश यादव, डॉ राजेश सिंह, डॉ प्रशांत कुमार ने मवेशियों के ब्लड का सैंपल लेकर जिला भेजा था. हालांकि अभी तक ब्लड जांच की रिपोर्ट नहीं आयी है.
पशुओं की मौत से किसानों को लाखों का नुकसान
डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि पशुओं को तीन डोज दिये जा रहे हैं. ग्रामीणों को बीमारी से सावधानी बरतने को लेकर टेंपो से अनाउंसमेंट कर जानकारी दी जायेगी. ग्रामीणों के अनुसार, गांव में अज्ञात बीमारी से अभी तक 20 पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे गांव के पशुपालक किसान चिंतित हैं. गांव के किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने पशुओं की मौत का मामला सबसे पहले उठाया था. रिपोर्ट को देखकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. ब्लड सैंपल लेकर गयी. सोमवार से पशु पालन विभाग ने पशुओं को वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है